एग्रीकल्चर में कैसे बनेगा करियर
मैं 12वीं की छात्रा हूं और फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा बायोलॉजी मेरे विषय हैं। मैं आगे एग्रीकल्चर में पढ़ाई करना चाहती हूं। क्या आप मुझे बता सकती हैं कि मुझे इस क्षेत्र में क्या पढ़ाई करनी होगी और दिल्ली में कौन-कौन से कॉलेज संबंधित कोर्स ऑफर करते हैं? अगर मैं एमएससी करना चाहूं तो क्या मुझे बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर करना होगा?
दि इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, पूसा, नई दिल्ली, ऑल इंडिया एंट्रेन्स एग्जामिनेशन आयोजित करता है। इसमें 15 प्रतिशत सीटें स्टेट एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज और सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज के लिए होती हैं। इसके लिए योग्यता पीसीबीएम में 60 प्रतिशत एग्रीगेट अंकों के साथ 10+2 पास होना है। एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कोर्स दिल्ली में कोई कॉलेज ऑफर नहीं करता, पर हरियाणा, पंजाब और यूपी में ऐसे कई एग्रीकल्चरल कॉलेज हैं। इस क्षेत्र में एमएससी करने के लिए जरूरी नहीं कि आप बीएससी ऑनर्स करें। दि सेंटर ऑफ एग्रीकल्चर, अलीगढ़, राजा बलवंत सिंह कॉलेज, आगरा और इंस्टीटय़ूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, मेरठ एग्रीकल्चर में बीएससी और एमएससी, दोनों कोर्स ऑफर करते हैं।
एग्रीकल्चर एक बड़ा और विविधता वाला उद्योग है। इसमें और इसके साथ ऐसे कई क्षेत्र जुड़े हैं, जिनमें काफी बड़ी संख्या में करियर उपलब्ध हैं। एग्रीकल्चर में किसानों या इससे सीधे जुड़े अन्य लोग ही नहीं हैं, बल्कि वे लोग भी इससे जुड़े हुए हैं, जो इसके मैनेजमेंट और फाइनेंशियल पक्षों के विशेषज्ञ हैं। एग्रीकल्चर में काम का मतलब है किसानी से जुड़े तमाम काम और सभी तरह की फसलें। इसमें कृषि उत्पादों का उत्पादन जैसे सभी खाद्य उत्पाद, नगदी फसलें और प्राकृतिक रेशों वाली फसलें शामिल हैं !
हैलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर आपको जल्दी ही जवाब दिया जायेगा !
EmoticonEmoticon